जेल में बंद कुख्यात का सुन लीजिए: दो-चार मारे में रिस्क नहीं! आदमी, रूपया की कमी थोड़े…. | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 April 2019

जेल में बंद कुख्यात का सुन लीजिए: दो-चार मारे में रिस्क नहीं! आदमी, रूपया की कमी थोड़े….

>> नया नंबर है, पुराना वाला भी हैं ,सावधानी के लिए दूसरे के नंबर से कर रहे बात
>> मम्मी को कहें -जेल गेट पर आकर मिले ,महिना-दो महिने में राजा बाबू फंस जाएगा
>> पास से एके 47 बरामद होने पर कुख्यात को हाल ही में हुई हैं सजा, जेल में काट रहा सजा, मोबाइल से सबकुछ कर रहा संचालित

रवीश कुमार मणि
पटना (अ सं)। अपराधियों के लिए बिहार का जेल पूर्व से ऐशगाह तो रहा ही, वर्तमान में जेल सेफ जोन बन गया हैं और हर बड़े घटनाओं की साजिश जेल के अंदर बैठे गिरोह के आका और कुख्यात अपराधी रचते है और फिर सुपारी पर गुर्गे ,अगले की हत्या कर देते हैं । कुछ दिन पहले पटना जिले के नौबतपुर की महिला अधिवक्ता ममता देवी की हत्या की साजिश बेऊर जेल में बंद नंदन सिंह ने रचा था। हाल में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं ,इसमें एक कुख्यात को आप स्पष्ट रूप से सुन सकते हैं की जिसमें वह एक महिला से कहता हैं की दो-चार ……मारे में रिस्क नहीं …..,आदमी रूपये की कमी थोड़े हैं । गेट पर आकर मम्मी को मिलने के लिए कहं दो। ”तरूणमित्र ” दैनिक अखबार और तरूणमित्र न्यूज पोर्टल ,कुख्यात के उस ऑडियो को आपके सुना रहा हैं लेकिन उसके सच्चाई की दावा नहीं करता ।

ऐसा बताया जा रहा हैं की यह कुख्यात अपराधी कोई और नहीं बल्कि आरा जेल में बंद ,बेलाऊर निवासी बुटन चौधरी हैं । एक समय बुटन चौधरी का भोजपुर में आतंक रहा हैं । पुलिस ने बुटन चौधरी को अत्याधुनिक हथियार एके 47 के साथ गिरफ्तार किया था। जिसमें वह आरा जेल में सजा काट रहा हैं ।
ऑडियो क्लीप में आप कुख्यात बुटन चौधरी को यह बोलते हुये सुन सकते हैं की यह नया नंबर हैं ,पुराना वाला भी चालू है। सावधानी के लिए दूसरे का नंबर से बात कर रहे हैं । जिस महिला से बुटन चौधरी बात कर रहा है वह कहते दिख रहीं है की मम्मी कहती है की आदमी ,रूपये की कमी हैं । इधर बुटन चौधरी कहता है की पैसा ,ऐसे ही कहां फेंक दें, वहीं बताएं । फिर किसी राजा बाबू का नाम आता हैं ।ऊधर से महिला कहती हैं मेन रोड पर घर बा… दो-चार गो रावण के मारे के खातिर रिस्क उठाये …. फिर बुटन चौधरी कहता हैं की रिस्क उठाये के क्या बात बा, सिर्फ दिमाग चलावें के बा….. आतंक बढ़ जाई …. फिर बताईब की आदमी और पैसा के कमी ….. तुम्हारे मम्मी को जेल पर मुलाकात के लिए बुला रहे हैं त आ नहीं रहीं ।

ऑडियो क्लीप में बुटन चौधरी कहता हैं राजा बाबू फंसेगा …..महिना दो महिने में फंसेगा। वहीं ऑडियो क्लीप को सुनने से यहीं स्पष्ट होता हैं की जेल में बंद बुटन चौधरी ,किसी महिला से मोबाइल पर बात कर साजिश रच रहा हैं । मोबाइल पर उतना खुलकर नहीं बोल रहा है और महिला को बोल रहा हैं की तुम अपने मम्मी को जेल गेट पर मिलने के लिए भेजो, बार-बार सूचना दे रहे है लेकिन मिलने नहीं आ रहीं हैं । सुत्र बताते हैं की राजा बाबू जेल से जमानत पर छूटा है और रंजीत चौधरी का गुर्गा हैं । कुख्यात बुटन चौधरी को अपने गांव ही कुख्यात रंजीत चौधरी से वर्चस्व की लड़ाई चल रहा है। जिसमें कई हत्याएं हो चुकी हैं । रंजीत चौधरी भी जेल में बंद हैं ।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुरे देश में आचार संहिता लागू हैं । सरकार के जगह सरकारी तंत्र, कानून -व्यवस्था को देख रहीं हैं । अब देखना होगा की पुलिस -प्रशासन ,जेल प्रशासन ,इस वायरल ऑडियो क्लीप पर क्या कार्रवाई करती हैं या फिर सुविधा शुल्क लेकर मामला को रफा-दफा कर देती हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad