जेल में बंद कुख्यात के वायरल ऑडियो की सच्चाई आयी सामने -ढाई वर्ष पुराना मामला , एफआईआर दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 April 2019

जेल में बंद कुख्यात के वायरल ऑडियो की सच्चाई आयी सामने -ढाई वर्ष पुराना मामला , एफआईआर दर्ज

 तरूणमित्र के खबर पर जेल आईजी ने लिया संज्ञान ,तो हरकत में आयी ,पुलिस -प्रशासन

>> बेलाऊर गांव निवासी कुख्यात बुटन चौधरी और कुख्यात रंजीत चौधरी के बीच वर्चस्व की लड़ाई

रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । तरूणमित्र दैनिक अखबार और न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित खबर ,शीर्षक : जेल में बंद कुख्यात का सुन लीजिए : दो-चार मारे में रिस्क नहीं ! आदमी ,रूपपया की कमी थोड़े …. को जेल आईजी मिथलेश मिश्रा और पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया तो जेल प्रशासन और जिला पुलिस हरकत में आ गयी । जांच में यह खुलासा हुआ की वायरल ऑडियो में आवाज कुख्यात बुटन चौधरी का हैं लेकिन यह ढाई वर्ष पुराना हैं । बुटन चौधरी के ड्राइवर ने पूछताछ में स्वीकार किया की जब वह जेल में ढाई वर्ष पूर्व था तो उसने ही बुटन चौधरी के कहने पर मोबाइल से नंबर लगाकर महिला से बात कराया था। ड्राइवर ,जमानत पर छूट कर बाहर चला गया । वहीं बुटन चौधरी कभी पटना तो कभी आरा जेल का चक्कर काट रहा हैं । जेल के अंदर बुटन चौधरी द्वारा आपत्तिजनक सामान ( मोबाइल ) का इस्तेमाल करने के खिलाफ जेल अधीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराया हैं । बुटन चौधरी को पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार एके 47 के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोर्ट ने बुटन चौधरी को हाल ही सजा सुनाया हैं ,बीते पांच साल से जेल में बंद हैं । कुख्यात बुटन चौधरी को अपने गांव बेलाऊर निवासी कुख्यात रंजीत चौधरी से वर्चस्व की लड़ाई चल रहीं हैं और वर्चस्व में कई लाश गिर चुकी हैं ।दोनों गिरोह से जुड़े दर्जनों अपराधी इन दिनों पटना के बेऊर जेल और आरा जेल में बंद हैं और अक्सर जेल के अंदर गैंगवार की आशंका बनी रहती हैं लेकिन जेल प्रशासन सभी को अतिसवेदनसील वार्ड में रखती हैं और 24 घंटे निगरानी पर जेल सिपाही तैनात रहते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad