पेपल व केजीएमयू सर्वाइकल कैंसर पर करेंगे प्रशिक्षित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 April 2019

पेपल व केजीएमयू सर्वाइकल कैंसर पर करेंगे प्रशिक्षित

प्रतिनिधि मण्डल ने केजीएमयू कुलपति से की मुलाकात

लखनऊ। देश में सर्वाइकल कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है। इन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराए जाने बचाव एवं उसके निदान के लिए अंर्तराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन पेपल के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज  केजीएमयू कुलपति प्रो. एम.एल.बी. भटट् से मुलाकात की। इस अवसर पर रेडियोथेरेपी विभाग की डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव, सर्जिकल ओंकोलॉजी विभाग के डॉ. अरूण कुमार चतुर्वेदी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ. पुष्पलता शंखवार तथा पेपल की तरफ से प्रोग्राम मेनेजर अरूणा दहल तथा स्टेफ नी मिशेल ने मौजूद रहे।

वाराणसी में स्थापित होगा सर्वाइकल कैंसर सेंटर

विश्व में सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मरीजों की सरकार एवं गैर सरकारी संस्थाओं में आपसी सहयोग से समुचित उपचार उपलब्ध कराए जाने के लिए दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच सर्वाइकल कैंसर से बचाव एवं उसके निदान पर चर्चा करने के साथ ही साथ लीडर शिप ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। शीघ्र ही वाराणसी में इसका एक सेंटर भी स्थापित किए जाने की योजना की संभावनाओं को मूर्त रूप दिए जाने पर भी चर्चा की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad