गाजियाबाद, लोकसभा चुनाव के दौरान खर्चा कम दिखाकर अब दिग्गज प्रत्याशी खेल कर रहे है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए व्यय आर्ब्जवर की
आंखों में धूल झोंककर सभी प्रत्याशी खर्चा कम दिखाकर गेम कर रहे। प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय में बेशक पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं का जमावड़ा हो,मगर खाने के लिए कोई खास इंतजाम चुनाव कार्यालय में नहीं हैं। फिर भी कार्यकतार्ओं से लेकर पार्टी पदाधिकारियों को खाने-पीने आदि का इंतजाम कहां से किया जा रहा है इतना ही नहीं कुछ एरिया में होटल वाले को सेट कर दिया गया है। वहां पर जाने के बाद लिखकर पर्ची भी दी जा रही हैं। होटल संचालक इन्हें खाना खिला रहे हैं। पर्ची के आधार पर प्रत्याशियों की ओर से उसका भुगतान किया जाएगा। यह अच्छा रास्ता निकाला है,ताकि चुनाव खर्चे का ब्योरा भी इसमें शामिल नहीं होगा। लोकसभा सीट के लिए वैसे 12 प्रत्याशी मैदान में है। मगर भाजपा के वीके सिंह,कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल के बीच ही चुनावी कड़ा मुुकाबला है। इन तीनों के चुनाव कार्यालय पर ही भीड़ रहती हैं। ऐसे में खान-पान,गाड़ी तेल,पानी आदि व्यवस्था कहां से हो रहा हैं। व्यय प्रेक्षक की मानें तो अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। फ्लाईंग स्क्वायड टीम और वीएसटी टीम समेत 64 टीमों की तरफ से रिपोर्ट नहीं आती है तो कार्रवाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए व्यय प्रेक्षक की आंख में धूल झोंककर 70 लाख रुपए की सीमा को पार कर रहे हैं। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 5 विधानसभा लोनी, साहिबाबाद,शहर गाजियाबाद,मुरादनगर और धौलाना आंशिक है। लोकसभा सीट क्षेत्र में 27.26 लाख मतदाता है। प्रत्याशियों ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय खोले हैं। इसमें 70 लाख रुपए में चुनाव लडना क्या संभव है। इसलिए चुनाव आयोग से निर्धारित 70 लाख रुपए के चुनाव खर्च सीमा को पार कर चोरी-छिपे प्रत्याशी खूब पैसा खर्च कर रहे हैं।चुनाव प्रचार के लिए वाहनों में डीजल और पेट्रोल के लिए पर्ची जारी की जा रही। पेट्रोल पंप से बगैर पैसा दिए पर्ची पर वाहनों में तेल भरा जा रहा है। आयोग से निर्धारित यह रेट है। सेब-100 रुपए किलो,अमरूद-50रुपए,केला-50रुपए दर्जन,खाने की थाली-90 से 400 रुपए,पूड़ी सब्जी-60 रुपए प्लेट,पानी-मिनरल वॉटर-2 रुपए गिलास,चाय-7 रुपए,पाउच-1 रुपए,नमकीन-180 रुपए किलो,बिस्कुट-300 रुपए किलो,लड्डू-200 रुपए किलो,मावे की मिठाई-400 रुपए,काजू की बर्फी-750 रुपए किलो,कॉफी-10 रुपए,समोसा-ब्रेड पकौड़ा-10 रुपये प्रति पीस का रेट निर्धारित है। मगर खर्चा नहीं दिखा रहे।
Post Top Ad
Thursday, 4 April 2019
प्रत्याशी झोंक रहे धूल,आर्ब्जवर को दिखा रहे कम खर्चा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment