मुथूत गोल्ड लूटकांड का इनामी बदमाश समेत चार गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 1 April 2019

मुथूत गोल्ड लूटकांड का इनामी बदमाश समेत चार गिरफ्तार

  • पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार
लखनऊ । अमीनाबाद पुलिस ने जनाना पार्क के पास से चोरी लूट की योजना बना रहे चार ऐसे लोगों को पकड़ा है जो एक सेठ के घर लूट की सनसनी खेज वारदात को अन्जाम देने की फिराक में थे। आधी रात को पकड़े गए चोरों के इस गिरोह में एक ऐसा अपराधी भी शामिल है जो 10 माह पहले पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। उसकी फरारी के बाद उसकी गिरफ्तरी के लिए 20 हजार रूपए के इनाम का एलान भी किया गया था।  पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ अपराधी कोई मामूली अपराधी नहीं है इस अपराधी ने 2013 में आलमबाग में 10.5 किलो सोना लूटा था।
एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपराधियों की धरपकड़ अभियान में लगी पुलिस को आधी रात को सूचना मिली कि अमीनाबाद मे जनाना पार्क के पास से कुछ अपराधी किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में हैं। इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार दूबे और अमीनाबाद कोतवाली के एडीशनल इन्स्पेक्टर मथुरा राय ने अपनी टीम के साथ घेराबन्दी कर चार लोगों को पकड़ कर एक तमन्चा 7 कारतूस और एक चाकू बरामद किया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अपना नाम व पता  ओसो नगर कनेसी कृष्णा नगर निवासी रविन्द मौर्या उर्फ रवि करिया उर्फ रवि कालिया, सातवी गली निशातगंज निवासी रामेश्वर प्रसाद उर्फ राजू पहाड़ी, सियरा गोढ़ी बसन्त विहार कालोनी मड़ियाव निवासी रवि रावत व नया गांव माडल हाउस अमीनाबाद  राज कुमार गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता बताया है। एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर एक सेठ के घर मे चोरी लूट की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रविन्द्र मैर्या उर्फ रवि कालिया ने अपने साथियों समीर शेरा, अजय वर्मा, आरिफ, टोनी और शुभम के साथ मिल कर साल 2013 मे आलमबाग मे मुथूट गोल्ड फाईनेन्स बैंक मे डकैती डाल कर करीब 10 किलो सोना लूटा था। बैंक से लूटे गए सोने की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रूपए थी। उन्होंने बताया कि मुथूट गोल्ड फाइंनेन्स बैंक डकैती में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे और लूटा हुआ सोना बरामद कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी जेल गए जहां रविन्द्र मौर्या की मुलाकात कुख्यात अपराधी राजू पहाड़ी और रवि रावत से हुई थी। रविन्द्र ने राजू पहाड़ी और रवि के साथ मिल कर जेल से भागने की योजना बनाई थी। रवि रावत और राजू पहाड़ी जेल से छूट गए थे 10 महीने पूर्व जेल में बन्द रविन्द्र मौर्या को दीवानी कचेहरी में पेशी पर लाया गया था। जहां पेशी के दौरान राजू पहाड़ी और रवि रावत ने रविन्द्र को पुलिस अभिरक्षा से भागने मे मदद की रविन्द्र अपने इनही दो साथियों की मोटर साईकिल पर बैठ कर कचेहरी से भाग गया था।  पुलिस अभिरक्षा से भागे बैंक डकैती के अभियुक्त रविन्द्र मौर्या की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रूपए के इनाम का एलान किया गया था । बताते चले कि तत्कालीन  एसएसपी जे. रविन्द्र गौड के कार्यकाल में आलमबाग थाना क्षेत्र में मुथूत गोल्ड फाईनेन्स बैंक में दिन दिहाड़े सोना लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने एक सप्ताह के अन्दर मुथत गोल्ड फाईनेन्स बैंक लूट काण्ड के सभी आरोपी गिरफ्तार कर करीब दस किलो सोना बरामद कर लिया था। रवि कलिया के पास से 3.500 किग्रा सोना बरामद हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad