बैन हटते ही मायावती ने योगी और चुनाव आयोग पर साधा निशाना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

बैन हटते ही मायावती ने योगी और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

लखनऊ। चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बोल पर चुनाव आयोग के दो दिनों का बैन हटते ही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट करके योगी पर निशाना साधा। इतना ही नहीं, उन्होंने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया और बीजेपी पर मेहरबानी करने का आरोप लगाया। मायावती ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर इतना मेहरबान क्यों है?

दरअसल चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान मायावती के 48 घंटे और योगी आदित्यनाथ के 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई थी। इस दौरान योगी लखनऊ से लेकर अयोध्या तक कई मंदिरों में गए। अयोध्या में वह एक दलित के घर पहुंचे और यहां खाना खाया। वह पूरी तरह से निजी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कोई चुनाव प्रचार नहीं किया, न ही मीडिया में कोई बात की लेकिन वह मीडिया में खूब चर्चा में रहे। ऐसे में मायावती ने कई सवाल खड़े किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad