सुल्तानपुर—- मेनका गांधी ने गुरुवार को नामांकन किया वह अपने आवास शास्त्री नगर से सुबह लगभग 11 बजे कलेक्ट्रेट के लिये निकली मेनका गांधी के नामांकन के दौरान कैबनेट मंन्त्री मोती सिंह, राकेश त्रिवेदी,निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद सहित पूर्व मंन्त्री विनोद सिंह, सहित हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
विदित हो कि मेनका गांधी गुरुवार को अपने आवास से हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन के लिये निकली तय प्रोग्राम के अनुसार मेनका गांधी ने नामांकन से पहले आवास पर पूजा अर्चना किया तत्पश्यात मेनका गांधी अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी के पदाधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
हजारों की संख्या में थी भीड़——
मेनका गांधी के नामांकन में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे वही महिलाये भी बहुतायत की संख्या में मेनका गांधी के जुलूस में सरीख रही।
नामांकन के वक्त थे मौजूद——
मेनका गांधी के नामांकन के समय पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जियालाल त्यागी, डॉ आर ए वर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी मौजूद रहे मेनका गांधी ने नामांकन में पूरी तरह से जाति का भी ध्यान दिया छत्रिय, वेकवर्ड, दलित,व ब्राह्मण सहित चार प्रस्तावक मौजूद रहे ।
मुहूर्त के अनुसार किया नामांकन—-
मेनका गांधी ने मुहूर्त के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल किया बताया जाता है कार्य कर्मानुसार रोड शो पूरा न करके लगभग 12बजकर 30 मिनट मुहूर्त के अनुसार कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
Post Top Ad
Thursday, 18 April 2019
मेनका ने किया नामांकन प्रस्तावक का रक्खा ख्याल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment