भूख प्यास से बिल बिलाकर आश्रय स्थल में
तिल तिल कर दम तोड़ रहे गौवंश
माधौगंज,हरदोई।गोवंश आश्रय स्थल में भूखे प्यासे गोवंशों का मरना जारी है।अभी कुछ दिन पूर्व चार गोवंशों की मौत हो चुकी है।गांव वालों ने बताया कि अब तक दर्जनों गोवंश अपने प्राण गवा चुके है ।
विकास खण्ड की ग्रामपंचायत दौलतयारपुर में बने पशु आश्रय स्थल में अब तक एक दर्जन गोवंशों की मौत पानी व् चारा न मिलने से हो चुकी है लेकिन जुम्मेदारो पर कोई असर नही है।मंगलवार को एक गोवंश ने जुम्मेदारो की लापरवाही के चलते अपने प्राण गवा दिए। गांव वालों की जानकारी मिलने पर पहुचे पत्रकार को वहां पर तैनात कर्मचारी नदारद मिले।कुछ लेवर भूसा रखने के लिए कोठरी बनाने के लिए काम करते नजर आए उनसे पूछने पर वह भी चौकी दारो के बारे में जानकारी न दे सके गोशाला का गेट खुला पड़ा था।सरकार ने पांच चौकीदार की न्युक्ति रात में व् पांच की दिन में गोवंशों की देख रेख के लिए कर रखी है।आश्रय स्थल में न तो खाने के लिए भूसा है और न पीने के लिए पानी।परिसर में एक हैण्डपम्प लगा है जिसके पास एक चन्नी बनी है उसमें कुछ पानी भरा था जिसका प्रयोग मसाला बंनाने में हो रहा था निर्माण में पीला इटो का प्रयोग किया जा रहा है । गोवंशों के पानी पीने के लिए बनाया गया तालाब व खाही सूखी पड़ी है।चारा के लिए भूसा दूर तक नही नजर आया। जुम्मेदार अधिकारी की नजरे इन समस्या की और नही जा रही है।जिसके चलते ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है जो किसी भी समय फूट सकता है।

No comments:
Post a Comment