लखनऊ। चिनहट के जुग्गौर स्थित एक तलाब में मंगलवार सुबह युवती की लाश मिली। लाश की सूचना पर चिनहट पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। युवती रिश्तेदार के घर आई थी। जिसके चलते उसकी कुछ ही देर में पहचान हो गई। परिजनों का कहना है कि युवती ने तलाश में कूदकर आत्महत्या की। एक महीने पहले भी उसने सुसाइड का प्रयास किया था। वह मानसिक बीमार चल रही थी और उसका लोहिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।
चिनहट के तिकुनिया गोला गांव निवासी नौमी लाल की बेटी नीलम 20 वर्ष एक दिन पहले ही जुग्गौर में रहने वाले फू फा राम स्वरुप गौतम के घर रहने आई थी। मंगलवार सुबह उनके घर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक गहरे तलाश में नीलम की लाश उतराती मिली। स्थानीय लोगों ने नीलम की पहचान करके राम स्वरुप और चिनहट पुलिस को सूचना दी। राम स्वरुप ने बताया कि सोमवार रात नीलम ने परिवार के सभी लोगों के खाना खाया और फिर सोने चली गई। देर रात वह किसी समय घर से निकली और तलाब में छलांग लगा दी। तलाब गहरा होने के चलते उसकी डूबकर मौत हो गई। नीलम के आत्महत्या की सूचना पाकर उसके परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले भी नीलम ने आत्महत्या का प्रयास किया था। नीलम का लोहिया हॉस्पिटल में इलाज भी चल रहा था। वह मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। पुलिस ने नीलम की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने भी परिजनों की थ्योरी पर मोहर लगा दी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।

No comments:
Post a Comment