चलती ट्रेन में आयकर अधिकारी की पत्नी से छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरा(विक्रांत राय/रितेश चौरसिया)। दानापुर रेलमंडल के पटना-मुगलसराय रेलमार्ग पर बिहिया स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में एक आयकर अधिकारी की पत्नी से छेड़खानी किए जाने के मामले में जीआरपी पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश सोनु नट भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर निवासी बालेश्वर नट का पुत्र बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार एक आयकर अधिकारी अपनी पत्नी के साथ सोमवार को अप उद्यान आभा तुफान एक्सप्रेस से मथुरा जा रहे थे। बोगी संख्या एस-5 में सवार दम्पत्ति उस समय सकते में आ गए जब बिहिया स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में शौचालय गई आयकर अधिकारी की पत्नी एक बदमाश द्वारा छेड़खानी किए जाने के बाद शोर मचाने लगी। जिसके बाद आयकर अधिकारी ने अन्य यात्रियों के सहयोग से छेड़खानी कर रहे बदमाश को मौके पर ही धर दबोचा और पकड़े गए बदमाश को आरपीएफ की स्कॉट पार्टी को सौंप दिया। देर रात ट्रेन जब बक्सर पहुंची तो उसे बक्सर जीआरपी के हवाले कर दिया गया। मंगलवार को पकड़े गए बदमाश को आरा जीआरपी पुलिस को सौपा गया। जहां उसके खिलाफ छेड़खानी का प्राथमिकी दर्ज उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में आरा जीआरपी थानाध्यक्ष राजनाथ राय ने बताया कि चलती ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में पकड़े गए एक बदमाश को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

No comments:
Post a Comment