लखनऊ। गजीपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े खुद को पुलिस कर्मी बताकर बाइक सवार दो बदमाशो ने महिला के जेवर उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए । घटना की भनक लगते ही महिला ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को देकर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक महानगर अकबरपुर निवासी शायरा बन्नो जो कि घरों में खाना बनने का काम करती है । शायरा ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे वो थाना गाजीपुर के भूतनाथ इलाके में स्थित एक घर में खाना बनाकर अपने घर वापस पैदल जा रही थी । तभी कुछ ही दूरी पर आईडीबीआई बैंक के सामने शायरा के पास एक काले रंग की बाइक सवार दो युवक सदी वर्दी में आये जो कि अपने आपको पुलिस कर्मी बताने लगे । शायरा से दोनों युवकों ने कहा कि आगे थोड़ी दूरी पर एक महिला के जेवर छीन लिए गए है। इसीलिए अपने जेवर तुम उतार कर इस कागज में रख लो और घर जा कर पहन लेना। शायरा ने डर कर अपने जेवर उतार लिए और कागज में रख दिए । तभी बदमाशों ने कागज की पुड़िया को बदल कर शायरा को पकड़ा दिया । जब पीड़िता ने घर जा कर पुड़िया को खोला तो उसमें पत्थर के टुकड़े थे । पीड़िता ने तुरंत इस बात की सूचना 100 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगल बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment