लखनऊ। इटौजा थाना क्षेत्र में बीते रविवार को गुडडू उर्फ काजिल खान की हुई निर्मम हत्या में पुलिस 24 घंटे बाद भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक था कि हत्या की घटना में एक से अधिक लोग शामिल है। घटना के समय मौके पर डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने भी नमूने लिए थे। बताते चले कि थाना क्षेत्र के महोना में निवासी गुड्डद्दू उर्फ काजिम खान(40)का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिला था। शव के पास ही सब्जी काटने वाला चाकू भी पड़ा था। घटना की सूचना घरवालों ने पुलिस को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारे का सुराग नहीं लग पाया है।
Post Top Ad
Monday, 1 April 2019
युवक के हत्यारे का नहीं लगा सुराग, परिजन हिरासत में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment