हरदोई- उर्स शहीद मर्द बाबा रहमतुल्ला अलैह के दूसरे दिन मुकाबला जवाबी कव्वाली शुरू | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 April 2019

हरदोई- उर्स शहीद मर्द बाबा रहमतुल्ला अलैह के दूसरे दिन मुकाबला जवाबी कव्वाली शुरू

बिलग्राम हरदोई।। कोतवाली क्षेत्र के रहुला में उर्स शहीद मर्द बाबा रहमतुल्ला अलैह के दूसरे दिन जवाबी कव्वाली का शानदार मुकाबला शुरू होने से पहले उर्स का उद्घाटन क्षेत्र के जाने माने नेता सुभाषपाल ने किया जिसमें उर्स कमेटी के सदस्य व गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे उद्धाटन से पहले सुभाषपाल ने पीर शहीद मर्द बाबा के आस्ताने पर जाकर माथा टेका और मन्नत मांगी जिसके बाद उन्होंने विधिवत् फीता काटकर उद्घाटन किया और उर्स कमेटी को इक्यावन सौ रुपए का नगद चंदा भी दिया। जिसके बाद कव्वाल साकिब अली साबरी फैजाबाद और सीबा परवीन कानपुर के बीच शानदार मुकाबला कव्वाली देखने को मिली आपको बता दें कि इस वर्ष उर्स का शुभारंभ होने से पहले ही क्षेत्र के कोने कोने से दुकानदारों ने रहुला में आकर यहां अपनी दुकाने लगाई है उर्स की कामयाबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बार उर्स में छोटे बड़े लगभग आधा दर्जन झूला मौत कुआं ट्रेन क्राकरी सोफ्टी सहित सैकड़ों दुकानें देखने को मिल रहीं है जिन पर उर्स में उमड़ने वाली भीड़ खूब खरीदारी कर रही है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad