निर्वाचन पास दिखाने वाले कर्मचरियों को ही प्रवेश दिया जाये:- पुलकित खरे
हरदोई।जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने आज मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ मण्डी समिति में ईवीएम व पीपी पैट रखने वाली दुकानों का निरीक्षण किया तथा अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ईवीएम रखने वाली हर दुकान के बाहर सीसी कैमरा लगाने के साथ सुरक्षा कर्मी को भी तैनात किया जाये। उन्होने मण्डी सचिव नीलिमा गौतम को निर्देश दिये कि जिन टीन शेडो के नीचे अभी जो वारदाना रह गया है उसे आज शाम तक हटवाना सुनिश्चित करें।
मण्डी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आने-जाने का एक ही रास्ता रखा जाये। शेष रास्तों पर बैरेकेटिंग करा दी जाये ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति टीन शेड एवं ईवीएम रखने वाली दुकानों के आस-पास न आ सके। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण आदि के समय केवल निर्वाचन पास दिखाने वाले कर्मचरियों को ही प्रवेश दिया जाये तथा लाइट, जनरेटर, पंखें एवं पेयजल की व्यवस्था रखी जाये। उन्होने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिये कि कोई भी रास्ता खुला न छोड़ा जाये और मण्डी समिति के हर रास्ते को बैरेकेटिंग के माध्यम से सील कर दें।
No comments:
Post a Comment