पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 7 April 2019

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

कब्जे से अवैध असलाह व चोरी की दो मोटरसाइकिल, बरामद
गाज़ियाबाद। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मुरादनगर पुलिस के उपनिरीक्षक जोगेंद्र सिंह मलिक, धर्मेद्र कुमार लांबा, विपिन कुमार, सिपाही देवेश कुमार व सिपाही अक्षय कुमार ने क्षेत्राधिकारी सदर प्रभात कुमार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ़्तार किया है। हालांकि, पुलिस को इनके पास से अवैध असलाह सहित चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। आपको बता दें कि शनिवार रात्रि थाना मुरादनगर पुलिस की उक्त टीम थानाक्षेत्र में चेकिंग में मामूर थी, गौरतलब है कि इतने में उनकों मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो शातिर वाहन चोर अवैध असलाह सहित चोरी की मोटरसाइकिलों से रेलवे रोड से गुजरने वाले हैं। दरअसल, पुलिस टीम तभी सतर्क हो गई और उसने उक्त स्थान को चिन्हित कर दिया। बता दें कि जैसे ही वाहन चोर अवैध असलाह सहित चोरी के वाहनों से उक्त स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर ने तुरंत ही पुलिस को इशारा कर दिया। हालांकि, मुखबिर के इशारे के बाद पुलिस ने दोनों वाहन चोरों को मौके पर ही दबोच लिया और जैसे ही पुलिस ने उक्त वाहन चोरों की तलाशी ली तो पुलिस को उनके पास से दो तमंचे (315) व 3 कारतूस बरामद हुए। जबकि, थाने लाकर पूछताछ करने पर शातिर चोरों ने पुलिस को बताया कि पकड़ी गई केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल उन्होंने थाना नौचंदी मेरठ से चोरी की थी। इसके अलावा शातिर चोरों ने बताया कि उन्होंने दूसरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सीकरी कला मोदीनगर से चोरी की थी। पुलिस को पकड़े गए शातिर चोरों ने अपना नाम शाहरुख पुत्र मो अली और दूसरे ने जावेद पुत्र यूसुफ निवासी थाना मुरादनगर बताया है। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि इनके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे जनपद गाजियाबाद और मेरठ के थानों में दर्ज है। पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके इन्हें जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad