लखनऊ। हम सभी को मतदान जरुर करना चाहिए। हर व्यक्ति को यह याद रखना चाहिए कि वह जाति-धर्म और लोभ से ऊपर उठकर अपने मत का प्रयोग करें। मतदान करने से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। नए मतदाताओं को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए। यह बात इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रंगनाथ पाण्डेय ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत मलिहाबाद तहसील में कही। मलिहाबाद तहसील प्रशासन और प्रबुद्ध आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त प्रयास से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तहसील परिसर में रविवार को हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति रंगनाथ पाण्डेय रहे।
मेरा मत मेरा अधिकार निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
इस मौके पर सीडीओ मनीष बसंल और एसडीएम विकास समेत तहसील के अन्य लोगों ने ईवीएम मशीन से डेमो देकर आयुर्वेदिक और आरडीजेएस लॉ कॉलेज के बच्चों को मतदान करने का तरीका बताया। इस मौके पर मेरा मत मेरा अधिकार विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें आस्था मिश्रा को प्रथम, शुभा शुक्ला व हुस्ना को द्वितीय और आत्मिका सिंह और मोनिका पांडेय व ऋतुराज को तृतीय पुरस्कार न्यायमूर्ति ने देकर सम्मानित किया।
यह रहें उपस्थित
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि में सीडीओ मनीष बंसल, मलिहाबाद एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार निखिल शुक्ला, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. सुबोध अस्थाना, डॉ. मनमोहन मिश्रा, डॉ. स्वप्निल, डॉ. अखिलेश, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. मधुलिका आदि मौजूद रहे। न्यायमूर्ति पाण्डेय ने पौधरोपण किया। यहां सभी से अपील की गई कि वह छह मई को मतदान जरूर करें।

 
No comments:
Post a Comment