चुनाव आयोग की सख्ती के बाद मेनका के बचाव में जिलाध्यक्ष ने दी सफाई | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 16 April 2019

चुनाव आयोग की सख्ती के बाद मेनका के बचाव में जिलाध्यक्ष ने दी सफाई

राजीव श्रीवास्तव

*चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी सफाई—*–
*भाजपा जिला अध्यक्ष का बयान चुनाव आयोग के घूस देने लेने का आरोप नही है सही—*-
*चुनाव आयोग के निर्देश का भाजपा प्रत्यासी कर रही पालन—*-
*अगले 48 घण्टे तक मेनका गांधी नही करेगी प्रचार—*-
*आगामी 18 तारीख को मेनका गांधी करेगी पर्चा दाखिला—*
*पर्चा दाखिला में शामिल हो सकते है भाजपा के बड़े नेता–*-

सुल्तानपुर—– भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी के ऊपर चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्यवाही का स्वागत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने कहा कि मै चुनाव आयोग का स्वागत करता हूं चुनाव आयोग के पत्र का अनुपालन करते हुए भाजपा प्रत्यासी द्वारा चुनाव प्रचार 48 घण्टे के लिये रोक दिया गया चुनाव प्रचार में व्यवधान न उतपन्न हो जिसके चलते जारी कार्य कर्मानुसार पार्टी के चारो विधायको व पदाधिकारियो द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा ।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि जो सी डी चुनाव आयोग को सौपी गई, मीडिया में जो खबरे प्रसारित हुई उसे तोड़ मरोड़ कर प्रसारित किया गया है उन्होंने आगे यह भी कहा कि जो आरोप चुनाव आयोग ने घूस का लगाया है ऐसा वीडियो में नही है बल्कि मेनका जी ने मोदी जी के नारों का सबका साथ सबका विकास की बात की थी बहरहाल सारेआरोपो को खारिज करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी का कोई आशय ऐसा नही था कि किसी के जाति व धर्म को ठेस पहुँचाया जाय लेकिन चुनाव आयोग ने जो निर्देश जारी किया है उसका हम लोगो द्वारा अनुपालन किया जा रहा है मेनका गांधी द्वारा 48 घण्टे तक प्रचार नही किया जाएगा ।
*मेनका का होगा नामांकन—-*-
आगामी 17 तारीख को 48 घण्टे बीत जाने के बाद आगामी 18 अप्रैल को भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी नामांकन करेगी इस नामांकन में चारो विधान सभा के विधायक सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।
*नामांकन में शामिल हो सकते बड़े नेता—*–
18 तारीख के नामांकन में पार्टी के बड़े नेता की आने की सम्भवना जताई जा रही है जिले के भाजपा पार्टी द्वारा मेनका गांधी के नामांकन में पार्टी के बड़े नेता की मांग किया गया है लेकिन अभी तक किसी नेता के आने का प्रोटोकाल नही आया है इस दौरान विधायक सूर्यभान सिंह, देव मणि दूबे , राजेश गौतम कादीपुर, समाज सेवी जिला पंचायत अध्यक्ष पति शिव कुमार सिंह,भाजपा वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह,भाजपा नेता संदीप सिंह, भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी के पी आर ओ नसीब , आई टी सेल प्रभारी संजय सिंह सोमवंशी, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी , भाजपा नेता कृपा शंकर आदि भाजपा नेता मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad