सॉल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 16 April 2019

सॉल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार 

  •  एसटीएफ ने आरोपित को जनपद मेरठ से दबोचा
लखनऊ। एसटीएफ ने भर्ती  परीक्षाओं में सेंधमारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए जनपद मेरठ से सरगना को गिफ्तार किया है। आरोपित के पास से नकदी व कागजात बरामद हुए है। आरोपित अब तक कई अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठग चुका है। आरोपित के खिलाफ थाना बडौत जनपद बागपत में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि साल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस प्रकरण में एसटीएफ की टीम को लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का सरगना अंकित पूनिया थाना बड़ौत जनपद बागपत क्षेत्रान्तर्गत स्थित लोहडडा पुलिया के पास किसी से मिलने आया है। इस सूचना पर एसटीएफ ने उक्त स्थान पर घेराबंदी करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपित ने अपना नाम व पता अंकित पूनिया निवासी सैनिक बिहार रोहटा फाजलपुर, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ बताया है। गिरफ्तार आरोपित अंकित पूनिया ने पूछताछ पर बताया कि वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से पैसा लेकर पेपर आउट कराकर एवं भर्ती परीक्षा में साल्ॅवर बैठाकर भर्ती कराने के धन्धें में पिछले लगभग 7-8 साल से लिप्त है।  पहले बागपत के अरविन्द राणा के साथ करता था, बाद में अरविन्द राणा से पैसो के लेन-देन पर हो जाने के कारण उसका साथ छोड़ दिया और अपना अलग काम शुरू कर दिया। प्रत्येक अभ्यर्थी से पांच से 10 लाख में सौदा तय होता था। एसटीएफ ने बताया कि आरोपित ने अब तक विभिन्न भर्ती  परीक्षाओं में पेपर लीक कराकर, साल्ॅवर बैठाकर व अन्य तरीके से विभिन्न अभ्यर्थियों  भर्ती कराया गया है। आरोपित थाना बडौत जनपद बागपत से वांछित था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad