हरदोई- बिजली का तार टूटने से गेहूं की फसल राख | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 16 April 2019

हरदोई- बिजली का तार टूटने से गेहूं की फसल राख

*तेज हवा के चलते आग पर ना पाया जा सका काबू*

बिलग्राम हरदोई । खेत के ऊपर निकली जर्जर एचटी लाइन का तार टूटने से खेत में खड़ी चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने क्षति का आकलन करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपने की बात कहीं।मंगलवार की सुबह कस्बे के सटे गुलाब बाड़ी चुंगी के पास करीब 9:45 बजे खेतों के ऊपर से निकला जर्जर एचटी लाइन का तार तेज आंधी के कारण टूट कर खेत में खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर गिर पड़ा जिसमें मोहल्ला खुर्दपुरा अशफाक पुत्र हिफातज कि चार बीघे जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई ।किसान अशफाक ने बताया कि वह कई बार बिजली विभाग से जर्जर तारों के बाबत लिखित तथा मौखिक सूचना देने के बावजूद भी आज तक जर्जर तारों को ठीक न किया गया ।नतीजतन उसका तथा उसके परिवार का निवाला ही छिन गया
लोगों की माने तो तेज हवा के चलते आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया इन लोगों ने यह भी बताया की आग की सूचना तत्काल से फायर ब्रिगेड टीम को दे दी गई परंतु वह घंटों लेट आई ग्रामीणों के अथक प्रयास से करीब एक घंटे के बाद भयानक आग पर काबू पाया जा सका वही आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को मिलते ही राजस्व कर्मियों ने भी मौका मुआयना करके छति का आकलन करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad