हरदोई- डी एम साहब आपके अध्यापक व सिकरेट्री चुनावी मंचों पर कार्यवाही कौन करेगा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 16 April 2019

हरदोई- डी एम साहब आपके अध्यापक व सिकरेट्री चुनावी मंचों पर कार्यवाही कौन करेगा

सरकारी अध्यापक ग्राम विकास अधिकारी भूले आदर्श आचार संहिता की मर्यादा

गुरुजी मांग रहे चुनावी मंच से वोट शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट

हरदोई।हरपालपुर।स्थानीय कस्बे में कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर बने गौरव गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में कटियारी क्षेत्र में कुछ विद्यालय में तैनात शिक्षक व साण्डी ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात सरकारी कर्मचारी भी सम्मेलन में नजर आए सत्ता पक्ष से चिपक कर कार्य करने के आदी सरकारी कर्मी राजनीतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर आचार-संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे
स्थानीय कस्बे के कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर बने गौरव गेस्ट हाउस मे सोमवार को सम्पन्न हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन मे उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आलोक मिश्र सम्मेलन में मौजूद प्राथमिक विद्यालय हरपालपुर में तैनात सहायक अध्यापक मनोज मिश्रा मलौथा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराग पान्डे सवाजपुर विधानसभा के विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू का अभिनंदन करते हुए नजर आए सम्मेलन में साण्डी ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी के पद पर गौरव जगदीश मिश्रा बाकायदा मंच पर उपस्थित रहकर भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में लोगों को एकजुट करते नजर आए निर्वाचन आयोग के आदेशों से बेखबर श्री मिश्र के चेहरे पर कार्रवाई रूपी डंडे का भय और डर के तनिक भी भाव दिखाई नहीं पड़े जो कटियारी क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग में चर्चा का विषय बना हुआ है देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर हो वही जब देश के नियम और कायदे कानून को ताक पर रखते नजर आए तो आप बच्चों का भविष्य क्या गढेगे इसका अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad