हरदोई। प्रधान डाकघर में उपभोक्ता से ठगी व बदसलूकी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। आज एक उपभोक्ता ने बाबू पर ठगी का आरोप लगाया है। उसने बताया कि काउण्टर से बिना पैसे दिए ही बाबू ने पासबुक थमा दी, जबकि पैसे नही दिए। उपभोक्ता ने 25 हजार की निकासी के लिए दी थी पासबुक। बाबू ने बिना पैसे दिए वापस कर दी पासबुक। काउंटर नंबर 04 के बाबू श्रीराम ने कहा कि पासबुक के साथ पैसे भी दिए। उपभोक्ता का कहना है कि बाबू झूठ बोल रहे हैं उसे पैसे मिले ही नही। हंगामा व विवाद के बाद उपभोक्ता को डाकघर से भगाया गया।बेहटागोकुल निवासी डाक उपभोक्ता हामिद अली ने बताया कि वह बेटी के निकाह के लिए 25 हजार रुपये निकालने प्रधान डाकघर आया था। यहां बाबू ने उसे साथ धोखाधड़ी कर रुपये जब्त कर लिए। पैसे भी नही दिए मुकदमा भी लिखाने की धमकी दे रहे है। बाबूओं की करतूत पर पर्दा डालने की कोशिश में डाक विभाग जुटा है। इससे पहले भी उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी व बदसलूकी को लेकर प्रधान डाकघर के बाबुओ की करतूतें सुर्खियां बन चुकी हैं, किन्तु जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने से उपभोक्ताओं का भरोसा डांक विभाग से उठ रहा है।
Post Top Ad
Tuesday, 16 April 2019
हरदोई- डांक विभाग के कैश काउंटर पर उपभोक्ता से ठगी, बाबू पर पैसे हड़पने का आरोप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment