बिलग्राम।हरदोई नगर में ऊपरकोट के नीचे तिराहे पर सभा को सम्बोधित करते पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान ने कहा की समाज मे एकता व भाई चारे के लिए गठबंधन प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी को जिताएं इस अवसर पर सपा नेता सुभाष पाल ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी के जितने से क्षेत्र का विकास होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रत्याशी डॉक्टर नीलू सत्यार्थी ने कहा भाजपा सरकार पर निशाना साधा कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीति के कारण गरीब गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा है मायावती ने गरीबों को अधिकार दिलाने का काम किया है इसलिए आप सभी लोग आने वाली 29 तारीख को गठबंधन को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताएँ।इस कार्यक्रम में मंच का संचालन मोबीन खां के द्वरा किया गया।जिसमें मौजद रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह यादव पूर्व चेयरमैन सईद अहमद अंसारी कार्यक्रम व्यवस्थापक वसीक खां उर्फ शीबू अफसर अली हारून खां पुत्तन खां डॉक्टर सईद सुधीर कुशवाहा विरासत हुसैन मोंटू रिसालत खां नगर के भारी संख्या म लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 16 April 2019
हरदोई- बिलग्राम पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान ने सभा कर गठबंधन के मांगे वोट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment