कस्बे में गैर प्रान्तीय युवकों की आमद,
गरीब घर की महिलाओं पर साधा निशाना
पिहानी,हरदोई -पिहानी कस्बे में गैर प्रान्तीय व्यक्तियों का आना जाना तकरीबन 3-4 वर्षों से बना हुआ है और ये गैर प्रान्तीय युवक गरीब परिवार की महिलाओं को किसी तरह झाँसे में लेकर अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं।इन संदिग्ध मामलातों का पर्दाफाश तब हुआ जब आज दो सगे भाईयों की पत्नियों का विवाद डायल 100 से कोतवाली पिहानी तक पहुंचा।संज्ञान में आया है कि कस्बा निवासी करीम व रहीम पुत्रगण सरदार हुसैन (दोनों काल्पनिक नाम) काफी गरीब मजदूर किस्म के लोग हैं।करीम कस्बे में बेघर बतौर किराएदार रहता है और रहीम मोहल्ला कोटकला में प्रधानमंत्री आवास नगरीय में रहता है।बताया जाता है कि बीता अरसा तकरीबन 3-4 साल पूर्व गरीबों को खैरात बाँटने के नाम पर गैर प्रान्तीय भोपाल निवासी मेंहदीहसन उर्फ मोहम्मद पुत्र अज्ञात पिहानी में करीम के यहाँ आ पहुंचा और कुछ नगदी व सामान देकर चला गया।इस तरह खैरात बाँटने के नाम पर उसके यहाँ गैर प्रान्तीय मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी अज्ञात व्यक्ति का आना जाना बढ़ गया और दो चार चक्करों के बाद उस गैर प्रान्तीय अज्ञात व्यक्ति ने गरीब परिवार को अपने झांसे में लेकर गुलशन पुत्री करीम (काल्पनिक नाम) से विवाह रचा लिया।शादी के बाद मेहंदी हसन अपने साथ अपने तथाकथित भांजे को लेकर पिहानी आने-जाने लगा जिसका नाम उसने हैदर उर्फ सरफराज बताया।मुन्नी पत्नी रहीम (काल्पनिक नाम) ने आज कोतवाली पिहानी में दी तहरीर में दर्शाया है कि उसकी जेठानी मोमिना पत्नी करीम (काल्पनिक नाम) ने एक वर्ष पूर्व मुन्नी का नहाते समय किसी तरह से फोटो ले लिया जिसे उसने अपने दामाद मेंहदी और तथाकथित भांजे हैदर के मोबाइल में दे दिया।आरोप है कि उस तस्वीर के जरिए मुन्नी को ब्लैकमेल करके हैदर एक वर्ष से अपने इशारों पर नचाकर अस्मत लूटता रहा।शादी के बाद मेहंदी हसन अपने साथ अपने तथाकथित भांजे को लेकर आने-जाने लगा जिसका नाम उसने हैदर उर्फ सरफराज बताया।मुन्नी पत्नी रहीम ने आज कोतवाली पिहानी में दी तहरीर में दर्शाया है कि करीम की पत्नी मोमिना ने एक वर्ष पूर्व मुन्नी का नहाते समय किसी तरह से फोटो ले लिया जिसे उसने अपने दामाद मेंहदी और तथाकथित भांजे हैदर के मोबाइल में दे दिया।आरोप है कि उस तस्वीर के जरिए मुन्नी को ब्लैकमेल करके हैदर एक वर्ष से अपने इशारों पर नचाकर अस्मत लूटता रहा।हैदर गरीब महिला मुन्नी की फोटो से उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसे कई बार बुलाकर लखनऊ,हरदोई कानपुर जैसे शहरों में बतौर किराए के मकान पर रखने लगा।जिसके कारण पारिवारिक कलह और पति-पत्नी में विवाद गहराता गया।मजबूरी में लुट रही अस्मत और उजड़ रहे परिवार को देख मुन्नी बदनाम होती रही फिर भी अपने पति से सब कुछ छिपाती रही।मुन्नी ने बताया कि जब उसके साथ रहकर उसने यह जान लिया कि यह लोग गिरोहबंद, शातिर अपराधी किस्म के लोग हैं और लूट,हत्या,डकैती जैसे संज्ञेय अपराध कारित करने में इन्हें महारत हासिल है।घबरा कर इनसे पीछा छुड़ाने की नियत से घर चली आई।तहरीर में आरोप है कि अब मुन्नी की भावज मोमिना उस पर इस मामले के भेद न खोलने का दबाव बना रही है और दामाद मेंहदी व हैदर उसे फोन करके जान से मारने व तबाह व बर्बाद करने की लगातार धमकी दे रहे हैं।हैरान परेशान होकर महिला मुन्नी ने कोतवाली में तहरीर दी है।हालांकि इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से पहले तहकीकात के पहलुओं पर नजर गड़ाना शुरु कर दिया है।

No comments:
Post a Comment