हरदोई- सड़क पर घूम रहे गौशालाओं के टैग लगे अन्ना पशु | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 16 April 2019

हरदोई- सड़क पर घूम रहे गौशालाओं के टैग लगे अन्ना पशु

बिलग्राम,हरदोई-सरकारी तंत्र ने सरकार के निर्देशों के तहत गौशालाओं का निर्माण कर उनमें जानवर बंद कर चारे भूसे की व्यवस्था करने का दावा तो किया पर शायद वो जमीन पर नहीं उतर सका। इसी लिए टैग लगे पशु सड़कों पर घूम घूम कर व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं।बिलग्राम नगर में भी सरकारी निर्देशों के तहत एक गौशाला पुरानी तहसील में बनाई गई थी, जिसमें रखी जाने वाली गाय अन्ना पशु के खाने पीने के लिए नगर पालिका परिषद बोर्ड में भी प्रस्ताव कर चारे भूसे की व्यवस्थाओं के साथ साथ देख रेख करने सम्बंधी प्रस्ताव भी पारित किया गया था,इसके अलावा गांवों में भी गौशाला खोली गई ,जहा पशुओं को चिन्हित करने के लिये टैग लगाए गए थे ।परंतु सड़कों पर टैग लगे पशुओं को देख सभी उपहास करते नजर आते हैं लोगों का कहना है कि ये पालिका की बडी़ लपरवाही है जिसके चलते वो टैग लगे पशुओं को गौशाला से बाहर आने देते हैं । बाजार से नगर चौराहा कोतवाली द्वार पर चिन्ह लगाए गए पशुओं को देखा जा सकता है । इसी क्रम में सभी जानते हैं कि नगर की गौशाला कोतवाली के सामने ही बनी है ।जिसमें लगभग 90 गाय व अन्ना पशु बंद है जिसकी देखभाल करने के लिए वहां पर चार पांच सफाईकर्मियों को भी लगाया गया है लेकिन बीते दिन कोतवाली द्वार पर टैग लगे अन्ना पशु के टहलने से ये साफ जाहिर होने लगा है कि हो न हो ये टैग लगा अन्ना पशु कोतवाली के सामने बने गौशाला का हो लोगों द्वारा पूंछा जा रहा है कि यदि ये पालिका द्वारा बनवाये गये गौशाला का अन्ना है तो फिर इसे बाहर कैसे छोड़ा गया क्या पालिका इन जानवरों को सूखा भूसा देने में भी असमर्थ है जो इन्हें बाहर चरने के लिए छोड़ रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad