लखनऊ। राजधानी हजरतगंज के पार्क रोड स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की दवाइयों को बिक्री के लिए बाहर के मडिकल स्टोर पर ले जा रहे यहां के ही एक कर्मचारी को डॉक्टरों ने धर दबोचा । वहीं ओपीडी संचालन के समय हुए इस मामले से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई । हालांकि समय रहते ही मामले को दबा दिया गया । वहीं बताया गया कि मिल रहे कमीशन को और बढाने को लेकर यह कार्रवाई की गई और तो और इतना कुछ होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी । उसका कहना है कि शिकायत मिलेगी तो जरूर कार्रवाई करेंगे ।
ले जा रहा था बिक्री केलिए
आज ओपीडी संचालन के दौरान करीब 12 बजे अस्पताल परिसर में शोर शराबा होने लगा । चारो तरफ अफरा-तफरी मची रही । वहीं यहां के डॉक्टर से लेकर कर्मचारी इधर उधर भागते हुए दिखाई दिए । जब जानकारी की गई तो पता चला कि अस्पताल का ही एक कर्मचारी यहां की दवाइयों को लेकर बाहर बिक्री के लिए जा रहा था तभी यहां के ही डॉक्टरों ने उसे दवाओं के साथ पकड़ लिया ।
कमीशन को बढाने को लेकर हुई धर पकड़
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया कर्मचारी डॉक्टरों के सामने आकर माफी मांगा और मामले को किसी तरह से दबा भी दिया गया । सूत्रों की माने तो ये वर्तमान में मिल रहे कमीशन को बढाने के लिए इस तरह की धड़ पकड़ की गई । जिससे अस्पताल में बैठे बिचौलिए डरकर कमीशन बढ़ा दे ।
डॉ. आशुतोष दुबे चिकित्सा अधीक्षक, सिविल अस्पताल
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे का कहना है कि अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है । अगर मिलती है तो हम जांच करके तत्काल कार्रवाई करेंगे ।

No comments:
Post a Comment