लखनऊ। यूपी पुलिस की बुराई से ज्यादा अच्छाई दिखने के लिए पत्रकारों ने गुड वर्क चलाए। आए दिन पत्रकार उनकी अच्छाई और मेहनत को दिखने के के लिए वर्क करते हैं। लेकिन आज वहीं पुलिस पत्रकारों के साथ अभद्रता करने पर उतर आई है। आज नामाकंन के दौरान कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद पुलिस विभाग ने मीडियाकर्मी कैमरापर्सन, और फोटोग्राफर्स को धक्का दिया और उन्हें खूब गालियां भी दी हैं। पुलिस के इस व्यवहार को देख कर तो यही, लग रहा है शहर के अंदर पत्रकारों का शोषण हो रहा है।
जबकि बीजेपी पार्टी ने पत्रकारों के प्रति शालीनता बरतने की बात की थी। इस तरह पत्रकारों को धक्के और गालियां देकर पुलिस सरकार के अच्छे व्यवहार और शालीनता की धज्जियां उड़ा रही है। पुलिस विभाग के इस तरह के व्यवहार से पूरा मीडिया आहत है। अगर उनके साथ ऐसा ही व्यवहार होता रहा, तो किस तरह लोगों की आवाज बनेंगे। कैसे वह देश हित में सरकार का साथ निभा पाएंगे।

No comments:
Post a Comment