जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रहा है। बता दें कि यूपी के बदायूं में भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापा पड़ने की खबर है।
यह छापेमारी बदायूं के जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर की गई। कहा जा रहा है कि इस छापेमारी को लेकर बदायूं से सपा सासंद धर्मेंद यादव ने शिकायत की थी, जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के बाद सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य घर पर नहीं थे। जहां एक तरफ चुनाव आयोग छापेमारी कर रहा है वहीं बदायूं में आज वोट भी डाले जा रहे हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को भाजपा ने इस बार बदायूं से टिकट दिया है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा में आने के पहले बसपा में थे और यूपी की मायावती सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

No comments:
Post a Comment