कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के यशवंतपुर में आज तड़के सुबह 4 बजे एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यशवंतपुर स्थित एपीएमसी यार्ड में यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलने के बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। रेस्क्यू का काम चल रहा है। मलबे को हटाया जा रहा है। बचाव एजेंसियों के साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू के काम में जुटे हुए हैं। तमाम एजेंसियां अलर्ट पर हैं और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment