वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय अपने पास नहीं रखे ये चीज़ें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 April 2019

वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय अपने पास नहीं रखे ये चीज़ें

Vastu Shastra Rules For Sleeping In Hindi | रात में अच्छी नींद से जहां एक तरफ शारीरिक थकान मिटती है वहीं दूसरी तरफ मानसिक शान्ति भी मिलती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हे रात को सोते समय सर के पास नहीं रखना चाहिए। इस वस्तुओं को सिरहने पर रखने से नकारात्मकता हावी होती है। हम आपको बतातें हैं ऐसी ही वस्तुओं के बारे में…..

यह भी पढ़े – सोते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना हो सकते हैं कई नुकसान

Vastu Shastra Rules For Sleeping In Hindi

वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय अपने पास नहीं रखे ये चीज़ें | Vastu Shastra Rules For Sleeping In Hindi

1. सोते समय कभी भी पानी के पात्र को अपने सिर की तरफ रखकर न सोयें। इससे चन्द्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग उत्पन्न होता है।

2. सोने से पहले जूते-चप्पल कभी भी बिस्तर के नीचे या सिरहाने की तरफ न उतारें। इससे निगेटिव एनर्जी आती है।

3. मोबाइल, लैपटॉप आदि अपने बिस्तर पर रखकर न सोयें। ये चीजें राहु से संबंधित होती है। इससे राहुदोष उत्पन्न होता है।

4. किसी प्रकार का कोई तेल अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

5. सोते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बिस्तर के ठीक सामने कोई आईना न लगा हो। इस दोष के कारण रोग उत्पन्न होता है और पति-पत्नी के बीच में कलह बनी रहती है।

6. रात को सोते समय पर्स सिर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को हमेशा पैसों से सम्बंधित चिंता सताती रहती हैं।

ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े –  ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख

अन्य सम्बंधित लेख : –

The post वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय अपने पास नहीं रखे ये चीज़ें appeared first on Ajab Gajab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad