एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 19 April 2019

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं

एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है।

Friendship Shayari, Dosti Koi Khoj Nahi Hoti

Friendship Shayari, Dosti Koi Khoj Nahi Hoti

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज़ नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।

रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती,
दोस्ती से बनी है हमारी हस्ती,
खून के रिश्तों की बात आप करते हैं,
हमारे लिए तो ज़िन्दगी है आप की दोस्ती।

फुल💐🌺 हो तुम मुरझाना नहीं
अपने इस दोस्त🚶🚶 को कभी भुलाना नहीं
जब तक हम जिन्दा है
ए दोस्त कभी किसी से घबराना😡 नहीं। 🙂😐

क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम,
अर्ज किया है,
क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम,
जब से आप मिले हो परेशान हो गए हैं हम!

हम वो नहीं जो दिल तोड़💔💔 देंगे,
थाम कर हाथ👫 साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती😍 करते हैं पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे। 😰😓

दोस्ती तो जिंदगी का एक खुबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तो से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वो तन्हाई मे भी खुश है,
और जिसे ना मिले वो भीड मे भी अकेला है।।
गॉड ने एक अच्छा दिल बनाया जो मैने पाया,
फिर गॉड ने एक अच्छा दिमाग बनाया जो मैने पाया,
फिर गॉड ने एक अच्छा दोस्त बनाया,
ओ हॅलो… इस बार मैने नही आपने पाया।।

The post एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad