ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो कर रखना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 19 April 2019

ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो कर रखना

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।

Dosti Par Shayari, Har Khusi Dil Ke Karib Nahi Hoti

Dosti Par Shayari, Har Khusi Dil Ke Karib Nahi Hoti

हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त “दोस्ती” संजो कर रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।

💰#पैसे के लिये #दोस्ती 👬#तोड़ने वाले हम नही,
👬 #दोस्ती के लिये #दुश्मन 👤को #तोड़ने वाले हम है। 😡😡🔫

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी💐💐 अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है। 😓

कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते हैं,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं। 🌹

#चाहता ☺ तो #हूँ कि #हर रोज ☝ आपको #अनमोल खजाना 📦 भेजू #दोस्तों,
👫 पर #मेरे दामन 👦 मे #दुआओं ☝ के #सिवा कुछ 😌 भी #नहीं ।। 😌😌

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ..
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।

The post ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो कर रखना appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad