लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेटियों पर हैवानों का जुल्म लगातार जारी है। आये दिन हो रहे महिला अपराधों से सरकार ही हर जगह थू-थू हो रही है। ताजा मामला माल थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवती की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना ने पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिए। सूचना मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटना की तफ्तीश के बाद शव को पीएम के लिए भेजवाया। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की वजह प्रेम प्रसंग मान रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस इस केस में घरवालों से भी पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना माल थाना क्षेत्र की है। यहां गोपरामऊ में रहने वाले ओम प्रकाश यादव होमगॉर्ड हैं। वह अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं। बुधवार की रात करीब 12:15 बजे अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी रेखा यादव (23) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए। रात करीब 1:30 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते थाना प्रभारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पाया कि युवती के सिर पर गोली लगने से काफी खून बह चुका था।
पुलिस ने फौरन शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले सूचना जैसे ही आला पुलिस अधिकारियों को मिली, वह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को आशंका है कि युवती प्रसंग के चलते हत्या की गई है। पुलिस युवती से मिलने आते युवक को कातिल मानकर तलाश में जुटी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी ग्रामीण को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी माल ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

No comments:
Post a Comment