लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक बुजुर्ग की हत्या करने के बाद शव नाले में फेंके जाने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग के हाथ पैर बंधे हुए शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घरवालों की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र की है। यहां कोराना गाँव के पास बाँक नाले में एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग के गमछे से हाथ पैर बंधे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि शव हत्या करके फेंका गया है। थाना प्रभारी मोहनलालगंज ने बताया कि मृतक की पहचान आशाराम (52) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी दलौना के रूप में हुई है। मृतक के घरवालों को सूचना देकर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:
Post a Comment