लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सिंडिकेट बैंक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। धुंआ और आग की लपटें उठते देख मौके पर मौजूद लोग शोर मचाकर भागने लगे। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ी करीब आधा घंटा लेट मौके पर पहुंची। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की नौ गाड़ियों आग को बुझाया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है। यहां इंदिरानगर में सिंडिकेट बैंक के लाकर एरिया में बृहस्पतिवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके में बैंक से सटे स्कूल को फायर ब्रिगेड की टीम ने खाली करवा लिया है। बच्चों को स्कूल कैंपस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने के घंटों बाद भी गाजीपुर सीओ और एसओ नहीं मौके पर नहीं पहुंचे। फिलहाल आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की साँस ली।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष इंदिरानगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की इंदिरानगर ब्रांच के पास उस वक्त हड़कंप मच गया था जब वहां रखे जनरेटर से आग की पलटें निकलने लगीं थी। आग लगते ही बैंक का सायरन बजते ही मौके पर गाजीपुर फायर स्टेशन की गाड़ियां पहुंच गई थी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक यह तीसरी बार थी जब यहां आग लगी थी।

No comments:
Post a Comment