विलंब से ट्रेनों का परिचालन, सफर करने वाले यात्री दिन भर रहे हलकान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 21 April 2019

विलंब से ट्रेनों का परिचालन, सफर करने वाले यात्री दिन भर रहे हलकान

विलंब से ट्रेनों का परिचालन, सफर करने वाले यात्री दिन भर रहे हलकान

आरा(डिम्पल राय/रितेश चौरसिया)। ठंड के मौसम में कुहासे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक लग जाता है, लेकिन गर्मी में ट्रेनों का घंटो लेट से चलना समझ से परे है। दानापुर रेल डिवीजन के अधिकारियों की माने तो ट्रेने दूसरे डिवीजन से लेट आ रही है, लेकिन रेल विभाग के जानकारों का सवाल है क दानापुर डिवीजन से समय से आने वाली ट्रेन को क्यों लेट से खोला जा रहा है। पसिंजर रेल गाड़ियों का हाल वैसे ही है जो पटना जक्शन से खुलने के समय होते हुए भी एक घंटा तक पटना में रोक कर रख दिया जाता है। रविवार को सूरत भागलपुर एक्सप्रेस 6 घंटे लेट, जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार वाली 15 घंटे लेट, मालदह टाउन आनंद विहार एक्सप्रेस 6 घंटे लेट, मगध एक्सप्रेस 15 घंटे लेट चल रही है। जबकि अपर इंडिया एक्सप्रेस रविवार को रद्द रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad