यात्रियों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रहा रेलवे प्रशासन, घण्टो शंट होती है पसिंजर ट्रेन

आरा(डिम्पल राय/रितेश चौरसिया)। एक तरफ जहा एक्सप्रेस ट्रेन रिकार्ड लेट चल रही है तो वही दूसरी तरफ दानापुर रेल मंडल में एक्सप्रेस ट्रेनों को गुजारने के लिए लोकल पसिंजर ट्रेन को घंटो रोककर शंट कर दिया जाता है। एक-एक घण्टा पैसिंजर ट्रेनों को रोक कर एक्सप्रेस ट्रेनों को पास कराने एवं रेल प्रशासन द्वारा आम यात्रियों के समय को नजर अंदाज करने का आरोप परेशान यात्री लगा रहे है। उग्र यात्रियों ने ये भी आरोप लगाया है कि दानापुर रेल मंडल के पटना से बक्सर स्टेशन के बीच मे पैसिंजर ट्रेनों को कोई महत्व रेल प्रशासन के द्वारा नही दिया जा रहा है। आपको बता दे कि पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाली आम जनता को ट्रेन लेट होने के कारण सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाने बहुत ही कठनाइयों का सामना करना पड़ता है । एक पेसेंजर ट्रेन को एक स्टेशन पर घण्टो रोक कर चार-चार एक्सप्रेस ट्रेन को पास करना आम जनता के समय और कठिनाइयों को नजरअंदाज करने जैसा है। इसपर तत्काल रोक लगाया जाय और पैसेंजर ट्रेनों को समय से चलाया जाने की मांग परेशान यात्री कर रहे है। यात्री आरा स्टेशन से लगभग हर ट्रेनों का परिचालन विलंब से होने का आरोप लगा रहे है। जिस कारण यात्रियों की परेशानी तो बढ़ी है तो दूसरी ओर रेल विभाग को राजस्व को भी चूना लग रहा है।

No comments:
Post a Comment