हरदोई- भाई बहन ने मिलकर भाभी पर फेंका तेजाब हालत नाजुक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 14 April 2019

हरदोई- भाई बहन ने मिलकर भाभी पर फेंका तेजाब हालत नाजुक

*पुलिस अभिरक्षा के बावजूद चिकित्सीय परीक्षण न कराने का आरोप

मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अपराधी खुलेआम घूम रहे

पिहानी,हरदोई।तेजाब पीड़िता को पुलिस से नहीं मिली राहत।चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भी भटकना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि जनपद शाहजहांपुर के मोहल्ला सराएँ काईंय्याँ निवासी रशीद हसन की पुत्री का विवाह वित्तीय वर्ष 2014 में जनपद हरदोई की ग्राम सभा सिदौरिया पुलिस चौकी जहानीखेड़ा थाना पिहानी निवासी रिजवान पुत्र शफी मोहम्मद से हुआ था।शादी के बाद से पति पत्नी में वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता रहा मगर उसके पति रिजवान की सगी माँ का देहांत हो जाने की वजह से ससुर शफी मोहम्मद ने दूसरी शादी कर रखी थी जिसके कारण आए दिन नाजिरा की सौतेली सास और उसके पति की सौतेली माँ में सौतेले व्यवहार के कारण आए दिन विवाद खड़ा होता रहा और जीवन में सुख के साथ दुख के पल तब आए जब बीती तारीख 9 अप्रैल को रात समय करीब 8 बजे उसके पति व ससुर का आपस में विवाद हो रहा था,उसने विवाद का विरोध जताया।बस इतने में ही उसके ससुर शफी मोहम्मद 35 पुत्र सौगार,सौतेली सास शाहजहाँ 45 पत्नी शफी मोहम्मद,नन्द सबरीन 19 पुत्री शफी मोहम्मद व देवर शादाब 18 पुत्र शफी मोहम्मद ने मिलकर उसे गाली गलौज करते हुए लात घूंसों से मारा पीटा।मामला इतने पर ही शांत नहीं हुआ बल्कि नन्द व देवर उपरोक्त ने मिलकर उस युवती नाजिरा 32 वर्ष को इतना प्रताड़ित किया कि महिला उत्पीड़न की हदें ही पार कर दीं।आरोप है कि नन्द सबरीन और देवर शादाब ने मिलकर उसके ऊपर तेजाब डाल दिया जिसके कारण नाजरीन बुरी तरह से घायल हो गई।जब ये सूचना किसी तरह पीड़िता के माएके वालों को हुई तो अगले दिन 10 अप्रैल को माएके पक्ष से उसके भाई व भावजों ने आकर उसे ले जाना चाहा तो ससुरालीजनों ने उन्हें भी नाजिरा से मिलने और साथ ले जाने पर आपत्ति जताई और हमलावर भी हुए,मगर जैसे तैसे पुलिस चौकी जहानीखेड़ा में तहरीर देकर मामला कोतवाली पिहानी प्रभारी राकेश यादव के संज्ञान में देकर वे लोग पीड़िता को इलाज और आवश्यक कार्रवाई के लिए ले आए।बताया गया है कि तीन दिन तक कोतवाली और पुलिस चौकी के चक्कर काटने के बाद जैसे तैसे सुनवाई के लिए कोतवाली पिहानी में 11 अप्रैल को तहरीर के आधार पर 1860 एक्ट के तहत धारा 323,504,506,326 आइपीसी के तहत मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया गया मगर पीड़ित पक्ष का आरोप है कि तहरीर देने के बाद 11 अप्रैल को ही महिला पुलिस की निगरानी में पीड़िता नाजिरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिहानी में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया जहाँ तेजाब पीड़िता की हालत गम्भीर बताते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसी दिनांक को उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मगर तब से आज तक कोतवाली से लेकर जिला अस्पताल तक के चक्कर काट रही पीड़िता और उसके माएके के लोग।महिला की स्थिति गम्भीर होती जा रही है मगर न तो महिला पुलिस की निगरानी में उस पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा है और न ही चिकित्सक उसका चिकित्सीय परीक्षण कर रहे हैं माएके पक्ष का आरोप ये भी है कि सिदौरिया प्रधान साबिर प्रतिनिधि अय्यूब खाँ के प्रभाव में पुलिसिया कार्रवाई रुकी हुई है इसीलिए एक बहू-बेटी पर तेजाब डालने के बाद उसकी बिगड़ती स्थिति को देखकर भी पुलिस खामोश है।अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।हालांकि भाजपा महिला मोर्चा ने अब पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कमर कसी है जनपद शाहजहांपुर की पदाधिकारी कल्याणी देवी और राधा यादव ने बताया है कि सोमवार 15 अप्रैल को पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल हरदोई ले जाया जाएगा और वहां पर सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक हरदोई कार्यालय में प्रदर्शन कर दिया जाएगा।अपराधियों पर आवश्यक कार्रवाई और गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।इसमें महिला मोर्चा हरदोई भी आगे रहेगा।

इनसेट-पुलिस क्षेत्राधिकारी हरियांवा शैलेन्द्र सिंह राठौर का कहना है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण और विवेचना में घटना की सही तस्दीक़ होते ही अपराधी जेल अवश्य जाएँगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad