पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 4 April 2019

पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ। दहेज में प्लॉट की मांग पूरी न करने पर पिटाई कर जान से मारने और ससुर के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने मोहनालगंज कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

मोहनलालगंज के गांव की विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी धूमधाम से लखनऊ के अमीनाबाद में 26 जून 2018 को की थी। साथ ही दहेज में कार, नकदी सहित कीमती सामान देते हुए शादी में 40 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के दो महीने बाद ही दहेज में रिहायशी इलाके में दो हजार वर्गफुट प्लॉट की मांग कर पति, ससुर, सास, चचिया ससुर और उनकी पत्नी आए दिन उसकी पिटाई कर प्रताड़ित करने लगे। विवाहिता का आरोप यह भी है कि जब उसके पिता ने प्लॉट देने में असमर्थता जताई तो पति और सास ने ससुर के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। मौका मिलते ही ससुराल से भागकर अपने मायके पहुंची विवाहिता ने परिवारीजनों को आपबीती बताई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad