स्कूल बस से कुचलकर बच्ची की मौत, लोगों ने लगाया जाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 16 April 2019

स्कूल बस से कुचलकर बच्ची की मौत, लोगों ने लगाया जाम

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भौरा गांव में मंगलवार को सुबह स्कूल बस से कुचलकर तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इसके चलते अकबरपुर-बजरंग नगर मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गयी। गाजीपुर जनपद हाजीपुर निवासी राजू सोनकर की पत्नी नीतू सोनकर बच्चों के साथ अपने मायके ग्राम भौरा में पिछले दो वर्षों से रह रही है। नीतू की तीन वर्षीय पुत्री कली सोनकर घर के सामने खड़ी थी। इसी दौरान केराकत से स्कूल बच्चों को लेकर बजरंग नगर जा रही बस कली को कुचलते हुए चली गयी। इस घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को अकबरपुर-बजरंग नगर मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव व कोतवाल सुनील दत्त ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शान्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad