क्षत-विक्षत शव बरामद, आटा मिल समेत कई दुकान आग के हवाले, दो गांवो में तनाव, कई थानों की पुलिस मौके पर

आरा/पीरो(विक्रांत राय/अरुण शर्मा)। सिकरहट्टा थाना की पुलिस ने देव गांव के बधार में नाला के समीप से क्षत-विक्षत एक शव को बरामद किया है। जिसकी पहचान लगभग एक सप्ताह से लापता सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी स्व लक्ष्मण सिंह के 52 वर्षीय अधेड़ पुत्र अनिरुद्ध सिंह के रूप में हुई है। शव की पहचान होते ही ग्रामीण उग्र हो गए और शव के साथ प्रदर्शन कर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे लेकिन इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वो ने गुमटियों को चाट में पलट, आटा मिल समेत कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। जिससे दोनों गांव के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे वरीय अधिकारी स्थिति को संभालने में जुट गए है। वही मृतक के पुत्र राहुल ने शराब कारोबारियों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई है। आगे मृतक के पुत्र राहुल ने बताया कि 17 तारीख की शाम घर से सब्जी खरीदने निकले अनिरुद्ध सिंह ने सब्जी खरीद दुकान पर रख दी थी और देव गांव में चले गए। जब अगली सुबह तक घर नही लौटे तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी और शराब कारोबारियों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई गई थी क्योंकि कुछ दिनों पहले अपने हाथों से पकड़ कर उसके छोटे भाई को पुलिस के हवाले किया था, मगर पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया।

No comments:
Post a Comment