पाली(हरदोई) पछोहा क्षेत्र मे अग्निकांड से मची तबाही का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा दलेलनगर बरुआरा मैकपुर के बाद अब ताजा मामला भरखनी गाँव का है गेहूं की कटाई करते समय कंपाइन मशीन एचटी लाइनके सम्पर्क मे आने से उठी चिंगारी ने मचाई तबाही
पाली थाना क्षेत्र के गाँव भरखनी निवासी सुरेश सिंह पुत्र जयचन्द्र के खेत मे गेहूं की कटाई का काम कंपाइन मशीन से चल रही थी ढीले हो कर हवा में झूल रहे एचटी विद्युत लाइन के सम्पर्क मे आई कंपाइन मशीन से उठी चिंगारी से करीब छः बीघे गेहूं की फ़सल जलकर राख हो गयी ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों की बदौलत कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सैकड़ों बीघा फसल आज की जग में आ सकती थी आग की जद मे आ सकती थी लेकिन ग्रामीणों एक जुदा होकर अपनी जान की परवाह किए बगैर आग पर काबू पाया फिर भी 6 बीघा फसल आग की भेंट चढ़ गई बिजली विभाग की घोर लापरवाही के प्रति ग्रामीणों मे भीषण आक्रोश देखने को मिल रहा है

No comments:
Post a Comment