29 अप्रैल को पहले मतदान,फिर कोई दूसरा काम करें
हरदोई- बेटियां फाउंडेशन ने हरदोई में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।मतदाता जागरूकता रैली को डॉ चित्रा मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बेटियां फाउंडेशन ने आने वाली 29 तारीख को हरदोई की सभी जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने एवं लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।रैली का आयोजन जिला अध्यक्ष रेशमा गुप्ता के संयोजन में किया गया। रैली का आरंभ बाल विद्या भवन से किया गया। रैली नगर के मुख्य मार्गो सिनेमा चौराहा, सोल्जर बोर्ड चौराहा,डीएम चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट एवं जिला अस्पताल से जाते हुए बाल विद्या भवन पर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य हरदोई में अधिक से अधिक मतदान कराना है।रैली में बेटियां फाउंडेशन हरदोई की जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता, प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम,जिला संरक्षक डॉ चित्रा मिश्रा ,जिला संयोजक निरमा देवी ,गीता गुप्ता, कंचन मिश्रा,अलका शर्मा, रेखा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अमर नागर, मीनू सिंह, अर्चना सैनी, अंकुर गुप्ता, सरोजिनी मिश्रा ,एकता बंसल,हरिशंकर द्विवेदी, कंचन मिश्रा एवं बाल विद्या भवन के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

No comments:
Post a Comment