लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र थाना क्षेत्र में एक एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घर में बेहोश हो गया। परिजनों ने आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज के गांव जगन्नाथ खेड़ा निवासी अजीत लाल उर्फ रजोले (26) पुत्र बुद्धन
पत्नी राज कुमारी और दो बेटियां रेशमी (5) माही (6माह) के साथ रहकर रहता था। अजीत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। घरवालों का कहना है कि अजीत नशे का आदी था। शुक्रवार देर रात अजीत लाल ने गांव में ही बनने वाली कच्ची शराब पी थी। पत्नी के जगाने पर वह नहीं उठा और बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर मोहनलालगंज सीएचसी ले गये,वहां चिकित्सकों ने सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं सिविल अस्पताल ने भी उसकी हालत गंभीर होने का हवाला देकर बलरामपुर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि बलरामपुर अस्पताल पहुंचने से पहले की अजीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोसार्इंगंज इंस्पेक्टर ने बताया युवक की मौत संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट कारण पता चलेगा। फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

No comments:
Post a Comment