लखनऊ। राजधानी में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि आमजन दूर अब सुरक्षाकर्मी भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इन्दिरानगर थाना क्षेत्र में सामने आया है,जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात कर्मी की बाइक को चोरों ने पार कर दी। हालांकि हाईटेक पुलिस केस दर्ज कर बाइक को जल्द बरामद करने का दावा कर रही है।
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर इन्दिरानगर सचिवालय कालोनी में रहने वाले गृजेश कुमार यादव पुत्र बेचू प्रसाद यादव पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सुरक्षाकर्मी हैं। गृजेश शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मार्केट से सामान लेकर लौटे थे और अपनी पैशन बाइक यूपी-32 डीवी-0412 को घर के पास खड़ी कर सामान रखने घर के अन्दर चले गये। थोड़ी ही देर में जब वह घर से बाहर निकले तो बाइक गायब थी। इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन बाइक नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है।

No comments:
Post a Comment