लखनऊ। प्रॉपर्टी डीलर ने बुधवार रात कृष्णानगर स्थित फीनिक्स मॉल चौकी में घुसकर दरोगा अरविंद बाबू को पीट दिया। दरोगा के थाने पर सूचना देने तक आरोपित भाग निकले। दरोगा की तहरीर पर कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। एएसपी ने बताया कि श्रीराम के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने, अभिलेखों को नष्ट करने और एसी/एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
एएसपी पूर्वी सुरेश चंद रावत ने बताया कि कृष्णानगर के बड़गवां निवासी प्रॉपर्टी डीलर श्रीराम यादव ने दो लोगों से जमीन का रुपये लिए थे। रजिस्ट्री करने में हीलाहवाली करने पर पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी। फीनिक्स मॉल चौकी प्रभारी अरविंद बाबू मामले की जांच कर रहे थे। बुधवार शाम पूछताछ के लिए श्रीराम यादव के कार्यालय पहुंचे। वहां श्रीराम से दरोगा की कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देख दरोगा ने साक्ष्यों के साथ चौकी बुलाया था।
रात करीब 8 बजे श्रीराम करीब आधा दर्जन लोगों और वकीलों के साथ चौकी पहुंचा। बातचीत के दौरान श्रीराम के अभद्रता करने पर दरोगा ने शांत रहने को कहा। आरोप है कि इस पर श्रीराम ने गिरेबान पकड़कर दरोगा को पीटना शुरू कर दिया। धक्का-मुक्की करते हुए चौकी के बाहर लाया और धमकाने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दरोगा को बचाया। इसके बाद पीड़ित ने मदद के लिए कोतवाली फोन किया। हालांकि फोर्स के पहुंचने से पहले आरोपित और उसके साथी मौके से भाग निकले।

No comments:
Post a Comment