फरियादियों से घूस लेने वाला पुलिस ऑफिस का बाबू निलंबित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

फरियादियों से घूस लेने वाला पुलिस ऑफिस का बाबू निलंबित

लखनऊ। फरियादियों से रिश्वत मांगने और न मिलने पर फाइल दबाने वाले पुलिस ऑफिस के बाबू सर्वेश कुमार को एसएसपी ने बुधवार को निलंबित कर दिया। इसके साथ बाबुओं हाथों में रहने वाले विभागीय कामकाज की निगरानी के लिए अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी है। विभागीय अराजकता पकड़ने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आईपीएस अभिषेक वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि बाबू सर्वेश कुमार काम में अनियमितता बरतने के साथ जनता के साथ दुर्व्यवहार और घूस मांगता है।

एसएसपी ने बताया कि अंदरूनी भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और पुलिसकर्मियों की विभागीय समस्यओं को दूर करने के लिए अलग-अलग कामों के पर्यवेक्षण के लिए अफसरों को लगाया गया है। सत्यापन का काम सीओ एलआईयू राधेश्याम राय देखेंगे। कर्मचारियों को मिलने वाले विभागीय दंड की पत्रावलियां एएसपी विधानसभा सर्वेश मिश्रा की निगरानी में रहेंगी। चरित्र संबंधी फाइलें सीओ पुलिस कार्यालय नईमुल हसन की जिम्मेदारी में रहेंगी। मेडिकल क्लेम और चिकित्सा का काम सीओ महानगर संतोष सिंह देखेंगे। आवास संबंधी काम की जिम्मेदारी एएसपी सीओ गोमतीनगर अवनीश्वर चंद श्रीवास्तव को दी गई है। महिलाओं से जुड़ी हर समस्या का निस्तारण सीओ तनु उपाध्याय करेंगी। विभागीय भ्रष्टाचार को पकड़ने का जिम्मा आईपीएस अभिषेक वर्मा संभालेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad