लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में महिला का मेडिकोलीगल करवाने पहुंची महिला सिपाही ने डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर सीएमओ ने अस्पताल के सीएमएस डॉ. ऋषि कुमार सक्सेना को जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार करीब एक हफ्ता पहले महिला सिपाही एक महिला का मेडिकोलीगल करवाने बलरामपुर अस्पताल आई थी। इमरजेंसी वॉर्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सुमेर सिंह ने मेडिकोलीगल करने से इनकार कर दिया। सिपाही के अनुसार विरोध करने पर डॉ. ने अभद्रता शुरू कर दी। सिपाही की लिखित शिकायत पर सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने जांच के निर्देश दिए हैं। डॉ. ऋषि के अनुसार जल्द ही महिला सिपाही का बयान लिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment