लखनऊ। केजीएमयू में जहां मरीजों को कई बार स्ट्रेचर न मिलने से समय से इलाज नहीं हो पाता उसी जगह पर स्ट्रेचर से मलबे की बोरिया ढोई जा रही हैं। मामला शताब्दी फेज टू बिल्डिंग का है जहां निर्माण कार्य में निकले हुए मलबे को बोरियों में भरकर बुधवार को स्ट्रेचर पर ढोया जा रहा था। इस पर वहां मौजूद एक व्यक्ति से इस पर आपत्ति भी जताई। यह मलबा बिल्डिंग के अंदर से स्ट्रेचर पर लाया जा रहा था और बिल्डिंग के बाहर फेंका जा रहा था। जबकि नियम के तहत स्ट्रेचर के प्रयोग मरीज लाने ले जाने के अलावा किसी प्रयोग में नहीं किया जा सकता है। इस मामले में विवि के प्रवक्ता सुधीर सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, जिम्मेदारों से पूछा जाएगा और यह सुनिश्चित भी किया जाएगा कि स्ट्रेचर का प्रयोग आगे किसी भी काम में न किया जाए।
Post Top Ad
Thursday, 18 April 2019
केजीएमयू में स्ट्रेचर पर ढोई जा रही मलबे की बोरियां
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment