बहराइच। वैवाहिक समारोह में शामिल होने बाइक से त्रिमुहानी गांव जा रहे युवक पर बुधवार रात जंगल से अचानक निकले बाघ ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए युवक बाघ से भिड़ गया और करीब पांच मिनट तक उससे संघर्ष किया। इस बीच युवक की चीखपुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बाघ को जंगल में खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत सेमरीघटही निबियापुरवा गांव निवासी नरेश (30) बुधवार रात साढ़े नौ बजे बाइक से त्रिमुहानी गांव में आयोजित वैवाहिक समारोह में जा रहा था। वह मुर्तिहा रेंज में सच्चिदानंद पाठक इंटर कॉलेज के निकट पहुंचा। तभी जंगल से निकलकर आए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इससे नरेश बाइक समेत गिर गया और बाघ उस पर हमलावर हो गया। नरेश हिम्मत दिखाते हुए बाघ से भिड़ने के साथ ही शोर मचाने लगा। करीब पांच मिनट बाद लाठी-डंडे से लैस कई ग्रामीण पहुंच गए और बाघ को जंगल में खदेड़ दिया।
मगर तब तक नरेश गंभीर रूप से घायल हो चुका था। ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने पर नरेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बाघ के हमले की सूचना रेंज कार्यालय पर दी, लेकिन कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में रोष है। इस मामले में डीएफओ जीपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाघ के हमले की जानकारी मिली है। वनकर्मियों को मौके पर भेजा जा रहा है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment