विश्वकप में भारत के खिलाफ खेलने को लेकर पाक कप्तान ने दिया ये अहम बयान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 26 April 2019

विश्वकप में भारत के खिलाफ खेलने को लेकर पाक कप्तान ने दिया ये अहम बयान

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में हर मैच ऐसे खेलेगी जैसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेलते हैं । एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में विकेटकीपर बल्लेबाज से भारत के खिलाफ 16 जून को होने वाले मुकाबले के बारे में पूछा गया ।

उन्होंने कहा ,भारत के खिलाफ मैच काफी अहम है लेकिन वह एक ही मैच है । हमें पूरा टूर्नामेंट ऐसे खेलना है जैसे भारत के खिलाफ खेल रहे हों ।पाकिस्तानी टीम फिलहाल केंट में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है। उसे 27 अप्रैल को एक अभ्यास मैच भी खेलना है ।

विश्व कप से पहले पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगा । सरफराज ने कहा कि उन पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा , मैं किस क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा वह हालात देखकर तय किया जायेगा ।

चयनित खिलाडिय़ों को लेकर मेरे, मिकी आर्थर और चयन समिति के बीच सहमति है । हमारी टीम में प्रतिभा और गहराई है लेकिन टूर्नामेंट में शुरू से लय हासिल करके खेलना जरूरी है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि विश्व कप में उनकी टीम को प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा। उन्होंने कहा , यह हमारे लिये अच्छा है । इसके मायने हैं कि दूसरी टीमों पर अधिक दबाव रहेगा जबकि हम खुलकर खेल सकेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad